बरेली: वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज समेत कई कर्मी मिले नदारद, एक दिन का वेतन काटने के आदेश
मंडलायुक्त के निरीक्षण में अव्यवस्थाएं हुईं उजागर, सेंटर के सामने जलभराव मिला
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निरीक्षण में शुक्रवार को वन स्टाॅप सेंटर में कई तरह की अव्यवस्थाएं सामने आईं। सेंटर की इंचार्ज समेत कई सहायक कर्मचारी तक नदारद मिले। सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी बदहाल मिलीं। सेंटर के सामने पानी भरा था। उन्होंने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
निरीक्षण में कैंटीन में सारिणी के अनुसार भोजन नहीं बना हुआ पाया गया। इसको लेकर कमिश्नर ने जिला प्रोबेशन अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। सात दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान केंद्र के सभी अभिलेखों की उन्होंने जांच भी की है।
आयुक्त, बरेली मण्डल एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा जनपद बरेली के उ0प्र0 महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित #राजकीय_महिला_शरणालय का #स्थलीय_निरीक्षण किया गया।
— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) November 17, 2023
🟠निरीक्षण के समय बिना पूर्वानुमति अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का वेतन काटे जाने हेतु दिये निर्देश। pic.twitter.com/0cNRfA7xxf
मौके पर अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि मौजूदा समय में वन स्टाॅप सेंटर में अभी तक आने वाले मामलों की संख्या 2658 है। इसमें 2601 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। करीब 57 मामले फॉलोअप प्रक्रिया के तहत विचाराधीन हैं। वन स्टॉप सेंटर की नियमावली के अनुसार पांच बेड का शेल्टर होम संचालित है। पांच दिनों तक यहां पर महिलाओं को अल्पवास की सुविधा प्रदान की जा सकती है।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पिछले एक साल में अल्पवास के लिए आई महिलाओं की संख्या का औसत, संबंधित शासनादेश के साथ ही डीएम के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर में आने वाली महिलाओं की संख्या, उनके अल्पवास के लिए तय दिनों की संख्या बढ़ाने का सुझाव शासन को भेजने के आदेश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज