बरेली: कुतुबखाना पुल के नीचे रोड बनने से व्यापारी खुश, लेकिन कुछ में अभी भी निराशा

बरेली: कुतुबखाना पुल के नीचे रोड बनने से व्यापारी खुश, लेकिन कुछ में अभी भी निराशा

बरेली, अमृत विचार। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जगह-जगह चल रहे निर्माण कार्यों से लोगों को कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन कई काम आज भी अधूरे ही पड़े हुए हैं।

अगर हम बात करें कुतुबखाना पुल की, जिसका कार्य अब तक आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है, बकाया जल्द पूरा होने की आस में लोग परेशानी को सहन कर रहे हैं। जिसके चलते कई लोगों को व्यापार में, तो कई को खरीदारी में कठनाइयों का सामाना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को कुतुबखाना पुल के नीचे कारोबार करने वाले व्यापारियों से बात की गई तो उनमें से कुछ व्यापारी पुल के नीचे रोड बनने पर खुशी नजर आए, लेकिन कुछ में अभी भी नाराजगी है।

क्या करते हैं व्यापारी
पुल के नीचे रोड बनने से हमारे व्यापार को फायदा हुआ है, दुकान के सामने अच्छी रोड होने से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। जिससे अब अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।- विनोद व्यापारी

हमारी दुकाने के सामने रोड न बनने से हमें नुकसान हो रहा है। क्योंकि हमारा होल सेल का व्यापार है, जो हर समय अच्छा चलता था, लेकिन पुल निर्माण की वजह से कारोबार प्रभावित हुआ है। -चरनजीत सिंह, व्यापारी

अभी तक पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने से व्यापार पर काफी असर आया है। ग्राहकों की यहां नाम मात्रा ही संख्या नजर आती है। जिससे कुछ खास व्यापार नहीं हो रहा है। - अजय, व्यापारी

ये भी पढ़ें- बरेली: छठ महापर्व को लेकर शहर के बाजार हुए गुलजार, सामग्रियों की खरीदारी में जुटे श्रद्धालु