लखीमपुर खीरी: पत्नी ने पुत्र के साथ मिलकर पति की डंडों से पीटकर की हत्या
मोहम्मदी/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गुरुवार की रात नशे की हालत में युवक की किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और पुत्र से कहासुनी हो गई। इससे नाराज पत्नी ने पुत्र के साथ मिलकर उसकी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने मृतक के भांजे की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना मोहम्मदी कोतवाली के ग्राम राजापुर के मजरा विकास नगर में हुई। गुरुवार की शाम रतिराम ने घर पर मीट बनवाया था। देर शाम रतिराम ने अपने बेटे लोखेंद्र के साथ बैठकर शराब पी। अत्यधिक शराब पीने के बाद पिता पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताते हैं कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।
पत्नी सुनीता देवी ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो रतिराम उन्हे भी मारने पीटने लगा। इस पर भड़की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पुत्र के साथ मिलकर रतिराम की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर गया। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पड़ोसी उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते। इससे पहले ही अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख पत्नी अपने बच्चों के साथ मौके से भाग निकली। आसपास के लोगों ने हत्या की खबर परिवार के अन्य लोगों को दी। परिवार के लोग जब घर में घुसे तो देखा रतिराम का शव खून से लथपथ पड़ा था।
यह देख सभी के होश उड़ गए। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर गांव मगरेना निवासी मृतक के भांजे सर्वेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमे उसने कहा है उसके मामा रतिराम को शराब पिलाकर मामी और उसके पुत्र ने हत्या की है। पुलिस ने मृतक के भांजे सर्वेश कुमार की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि पिता पुत्र ने काफी शराब पी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में काफी बातचीत बढ़ गई और पत्नी व उसके पुत्र ने मिलकर हत्या कर दी और खुद बच्चों सहित फरार हो गई। मृतक के भांजे की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपी फरार हैं। शीघ्र ही पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
-अंबर सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी