Etawah News: त्योहार पर सम्मान निधि मिलते ही खिले किसानों के चेहरे... एक किस्त के पैसे खाते में पहुंचे
इटावा में त्योहार पर सम्मान निधि मिलते ही खिले किसानों के चेहरे।

इटावा में त्योहार पर सम्मान निधि मिलते ही किसानों के चेहरे खिले। सम्मान निधि की एक किस्त के दो हजार किसानों के खाते में पहुंचे।
इटावा, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही किसान सम्मान निधि की रकम किसानों के खाते में पहुंचने से किसानों में प्रसन्नता है। त्यौहार के दौर में ही सम्मान निधि की एक किस्त जिले के लगभग दो लाख किसानों के खाते में पहुंच गई है।
इस तरह से सम्मान निधि के जो पात्र किसान हैं उन सभी के खाते में दो-दो हजार रुपए पहुंच गए। खास बात यह है कि रवि की फसल की बुवाई शुरू होने वाली है और किसान इस रकम से रवि की फसल के लिए तैयारी कर सकेंगे और खाद बीज की खरीदारी भी हो जाएगी।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में किसान सम्मान निधि की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी जिसके तहत किसानों को साल में तीन बार में दो दो हजार की रकम सहित कुल मिलाकर 6000 रुपए दिए जाते है। त्योहार के बीच आज भाई दूज के दिन किसानों को सम्मान निधि की किस्त मिल गई और उनके खाते में 2000 रुपए पहुंचे इससे किसानों में स्वाभाविक रूप से प्रसन्नता है।
इन किसानों का कहना है कि रवि की फसल की बुवाई शुरू होने वाली है उसके लिए खाद बीज की जरूरत पड़ती है और यह जो रकम खाते में आई है इससे भी खाद बीज की खरीदारी कर सकेंगे।
इस समय खरीफ की फसल की कटाई अंतिम दौर में है और इसके बाद बुवाई की शुरुआत हो जाएगी और फसल की शुरुआत में जो रकम की जरूरत पड़ती है वह काफी हद तक इस सम्मान निधि से पूरी हो जाएगी। किसान फसल बुवाई के समय इस सम्मान निधि का इंतजार भी कर रहे थे इस बीच सरकार ने उनके खाते में सम्मान निधि की रकम भेज दी है।
इनकमटैक्स के कारण रुकी 455 किसानों को भी मिली रकम
जिले में चार सौ किसान ऐसे थे जिनके इनकमटैक्स की परिधि में आने की संभावना के कारण किसान सम्मान निधि रोक दी गई थी। इन ऐसे लोगों का सत्यापन कराया गया तो सत्यापन के बाद यह पाया गया कि इनमें से 455 किसान ऐसे हैं जो इनकमटैक्स के दायरे में नही आते हैं इसलिए इन किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम आ गई है।
इस तरह किसानों को मिली सम्माननिधि
रेगूलर किसान एक लाख 75 हजार
नये पंजीकृत- 1400
सम्माननिधि में ब्रेक वाले किसान- 1800
ये भी पढ़ें- Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया कमाल, मुंह के कैंसर से पीड़ित वृद्धा की ऐसे बचाई जान...