Chhath Puja 2023: इन गीतों से करे छठ मइया का पूजन, इतने दिन बदला रहेगा यातायात

कानपुर में छठ पूजा को लेकर पुलिस कमिश्नर ने घाटों का निरीक्षण किया।

Chhath Puja 2023: इन गीतों से करे छठ मइया का पूजन, इतने दिन बदला रहेगा यातायात

कानपुर में छठ पूजा को लेकर पुलिस कमिश्नर ने घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था घाटों पर मजबूत होगी। वहीं, छठ पूजा को लेकर यातायात भी बदला रहेगा।

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने घाटों का दौरा किया। इस दौरान आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था घाटों पर मजबूत होगी। इस दौरान गहमरी ने केंद्र व राज्य सरकार से पूर्वांचल बिहार का बड़ा छठ  पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की। निरीक्षण के समय उदयभान सिंह, अमित यादव, फैजी, छोटे लाला, प्रभात पाल, उमाशंकर चौधरी, तेज नारायण, धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर रामवीर सिंह, शंभू नाथ शर्मा, दीपक सिंह, बीके सिंह, ताराचंद शर्मा आदि रहे।

छठ पूजा पर बदला रहेगा यातायात

सूर्य षष्ठी पर 18 नवंबर और सप्तमी पर 19 नवंबर को कई रूटों पर हल्के और भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। पूर्व के वर्षों में षष्ठी तिथि पर दोपहर दो बजे से अगले दिन अपराह्न तीन बजे तक रूट डायवर्जन किया जाता था लेकिन इस बार समय में कुछ परिवर्तन किया जा सकता है। फिलहाल कल्याणपुर क्रासिंग पर पहले से ही डायवर्जन किया गया है। 12 बजे से तीन बजे के बीच वाहनों के लिए डायवर्जन खत्म किया जाता है। अब देखना यह है कि छठ पूजन को लेकर नई व्यवस्था क्या की जाती है। कहां- कहां रूटों का डायवर्जन किया जाना है इसे लेकर मंथन किया जा रहा है।

इन गीतों से छठ मइया का पूजन

-' चार पहर सती जल थल सेइला, सेइला चरण तोहार हो छठी मइया दर्शन दीहिना तू आज..." 
- कातिक में अईह परदेसी बालम, घरे होला छठ... 
- अब लीहीं सुरुजमल अरघिया आके करीं न...
- कहवां की सूरज के जनमवां कहवां ही होखे ला अजोर ...
- चारू पहर राती जल- थल सेइला सेइला चरन तोहर ए छठी मइया...
- घटवा के आरी- आरी रोपब केरवा, बोवब निबुआ...
- नाही छोड़ब हो भइया छठिया बरतिया लेले अइहा हो भइया छठ के मोटरिया...

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: छठ पूजा 17 नवंबर से हो रही शुरू, गन्दगी के बीच वेदी बनना शुरू, नहीं हुई पूरी सफाई