फिल्म 'टाइगर-3' ने दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा किया पार
मुंबई। सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के दूसरे ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रविवार को दीपावली के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। खान के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।
#Tiger3 is in cinemas now, see you there!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 12, 2023
Book your tickets now- https://t.co/LmS3B9HVeu | https://t.co/1PdO1Ap0KC
At your nearest big screen in Hindi, Tamil & Telugu. #KatrinaKaif | @emraanhashmi | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/AdWTKqgg0d
फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, " 'टाइगर 3' ने सोमवार को 58 करोड़ रुपये की कमाई की। यह किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा सोमवार को सबसे अधिक कमाई है। फिल्म ने अन्य भाषा में 1.25 करोड़ रुपये कमाए।" टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की अगली कड़ी है।
फिल्म की टिकटों की अग्रिम बुकिंग पांच नवंबर को शुरू हुई थी। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' (53.23 करोड़) और सनी देओल की 'गदर-2' (43.08) को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के दूसरे दिन 70.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें : Manisha Rani Photos: रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं मनीषा रानी, नजरें झुकाकर दिए पोज...क्या आपने तस्वीरें देखीं?