रुद्रपुर: पटाखे जलाने से सात लोग जले, बड़ी अनहोनी टली

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की देर रात सावधानी हटी, दुर्घटना घटी के स्लोगन को भुलकर पटाखे जलाते समय सात लोग पटाखे की चिंगारी की चपेट में आकर झुलस गए। झुलसे लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार करवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी। फिलहाल छुटमुट दुर्घटनाओं के बाद दीपावली पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया और कोई भी दुर्घटना घटित नहीं हुई।
रविवार की देर शाम को शिव नगर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी कार्तिक, दिलीप कुमार, सुरेश सक्सेना, इंदिरा कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार, गंगापुर रोड निवासी सौरभ कुमार, राकेश सिंह और रुद्रपुर निवासी गोविंद कुमार अपने-अपने घर के सामने पटाखे जला रहे थे। अचानक असावधानी बरतने के कारण सातों युवक पटाखे की चपेट में आए और पटाखे की चिंगारी से झुलस गए। अलग-अलग हुई दुर्घटना के चलते परिजन झुलसे लोगों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां मामूली रूप से झुलसने के कारण चिकित्सकों ने उपचार किया और कुछ देर बाद छुट्टी दे दी।
उधर पीएमएस डॉ.राकेश सिन्हा ने बताया कि छुटमुट दुर्घटनाओं के अलावा बड़ी दुर्घटना की कोई सूचना नहीं मिली। बावजूद जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई थी। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक दीपावली पर्व करवाने के बाद राहत की सांस ली।