बहराइच: दुकान में बैठे बुजुर्ग पर चाकू से किया हमला, चार पर केस दर्ज

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन नेपाल हो गए फरार

बहराइच: दुकान में बैठे बुजुर्ग पर चाकू से किया हमला, चार पर केस दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मिहीपुरवा निवासी वृद्ध अपनी दुकान में रविवार रात को लेटे थे। तभी चार लोग पहुंचें। सभी ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी नेपाल में फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहीपुरवा के वार्ड नंबर छह निवासी अब्दुल हफीज (55) पुत्र अब्दुल हमीद अपनी दुकान में रविवार रात को लेटे हुए थे। रात नौ बजे के आसपास कलीम पुत्र अब्दुल हमीद, राहिल, सादिल और अख्तर आए। सभी ने बिना कुछ सोचे समझे ही वृद्ध पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वृद्ध के शोर मचाने पर सभी मौके से फरार हो गए। घायल को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल के पुत्र रईश ने थाने में तहरीर दी है।

 प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुत्र की तहरीर पर सभी चार लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शेष अन्य तीन के नेपाल फरार होने की सूचना चली है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ... दिवाली पर सपा के स्वामी ने मां लक्ष्मी पर दिया विवादित बयान, भड़के लोग

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी