कासगंज: यौन शोषण के आरोपी हिस्ट्रीशीटर जग्गा को लगी पुलिस की गोली

पूर्व से ही आरोपी के विरुद्ध और भी दर्ज मामले, 25000 का है ईनामी

कासगंज: यौन शोषण के आरोपी हिस्ट्रीशीटर जग्गा को लगी पुलिस की गोली

कासगंज, अमृत विचार। यौन शोषण का आरोपी हिस्ट्रीशीटर 25000 का इनामी जाहिद और जग्गा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उपचार और पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

शहर के मोहल्ला बडडूनगर निवासी जाहिद उर्फ जग्गा कासगंज दंगे का आरोपी है। उसके विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। उस पर पुलिस द्वारा 25000 का पूर्व में इनाम घोषित किया जा चुका है।

अभी बीते दिनों शहर की एक युवती ने प्रार्थना पत्र देकर जग्गा पर आरोप लगाया कि दो वर्ष पूर्व किशोरावस्था से लेकर अब तक जग्गा उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता रहा और तहखाना में ले जाकर यौन शोषण करता था। एसपी के आदेश पर जग्गा के विरुद्ध कासगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस उसकी तलाश में छूट गई। मामले में उच्च अधिकारियों ने टीम बनाई और जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए। इधर रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ततारपुर के समीप से एक संदिग्ध गुजर रहा है। मोटरसाइकिल सवार यह संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके सीधे पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने पास जाकर देखा तो वह जाहिद और जग्गा निकला।

पुलिस को इसी अपराधी की तलाश थी। कोतवाली पुलिस टीम ने सूचना उच्चाधिकारियों को दी। एएसपी जितेंद्र दुबे के साथ सीओ अजीत  चौहान मौके पर पहुंचे। साथ में जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई। स्थानीय लोगों से बातचीत की। पुलिस से पूरी जानकारी ली। फिर आरोपी को उपचार के लिए भेजा और वहां से न्यायालय में पेश किया।

पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई संदिग्ध ततारपुर क्षेत्र से निकल रहा है। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने की फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी है। 25000 का इनामी जग्गा गोली लगने से घायल हुआ है। उस पर पोक्सो एक्ट के अलावा अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हैं। उसके कब्जे से स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है--- जितेंद्र दुबे, एएसपी।