बरेली: अमृत विचार कार्यालय और प्रिंटिंग यूनिट में दिवाली पूजा, वैदिक मंत्रों के बीच हुआ पूजन

बरेली: अमृत विचार कार्यालय और प्रिंटिंग यूनिट में दिवाली पूजा, वैदिक मंत्रों के बीच हुआ पूजन

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट के पास स्थित दैनिक अमृत विचार के प्रधान कार्यालय और अखबार की प्रिंटिंग यूनिट में आज शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित किशोर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन कराया। 

जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल, डॉ. चीना अग्रवाल और डॉ. वरुण अग्रवाल के साथ अमृत विचार अखबार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने विधिवत पूजा अर्चना की। वहीं इस मौके पर अमृत विचार के आईटी हेड हरिओम गुप्ता, यूनिट हेड मुकेश कुमार, सिटी इंचार्ज राकेश शर्मा और एलएस भंडारी समेत पूरा स्टाफ शामिल हुआ। 

अमृत विचार के प्रधान कार्यालय के बाद रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित अखबार की प्रिंटिंग यूनिट में भी दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी और गणेश की विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई। जहां बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों और अमृत विचार के समूह संपादक के अलावा प्रिंटिंग यूनिट के अधिकारी और कर्मचारियों समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

इस मौके पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ केशव कुमार अग्रवाल ने बरेलीवासियों समेत अपने तमाम संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वहीं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने दीपावली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली प्रकाश का पर्व है, इस मौके पर सभी लोग अपने हृदय में दिव्य ज्ञान की ज्योति जलाएं और प्रकाशित करें।

ये भी पढे़ं- दीपावली पर होगी धन वर्षा, जानिए इससे जुड़ी खास बातें...

 

 

 

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...