दीपावली पर होगी धन वर्षा, जानिए इससे जुड़ी खास बातें...

दीपावली पर होगी धन वर्षा, जानिए इससे जुड़ी खास बातें...

बरेली, अमृत विचार। दिवाली हिंदूओं का एक ऐसा त्योहार है जो पूरे देश को दीयों के प्रकाश से रोशन कर देता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि लक्ष्मी माता प्रकाश, धन और सौंदर्य की देवी हैं। दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे हिंदू समाज में बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं, जिसमें लोग बाजार से बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं, क्योंकि ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है।

मान्यता है कि दीपावली के अवसर पर की गई खरीदारी से दीर्घकालिक लाभ मिलता है। इसलिए दिवाली के दिन कुछ ऐसे खास कार्य करने से आपके परिवार में धन वर्षा होती है। दिपावी को लेकर क्या कुछ है खास आगे विस्तार से पढ़िए...

यह भी पढ़ें- बरेली: दिवाली पर सजे 'फूलों के बाजार', गेंदा...गुलाब बिखेर रहे खुशबू, महंगाई की भी मार 

दीपावली पर्व की ऐसे करें शुरुआत- 
दीपावली त्योहार से पहले ही घर में साफ-सफाई और रंग-रोगन कर लें। इसके साथ ही वर्षा ऋतु में घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आस-पास हुई गंदगी की विशेष तौर पर साफ-सफाई करने की परंपरा है। इसके साथ ही दिवाली के त्योहार पर खुद को एक नई शुरुआत के लिए तैयार किया जाता है।

ऐसे करें दीपावली पर पूजा-अर्चना
जिस स्थान पर पूजा करनी है, वहां पर झाड़ू से साफ-सफाई करके गंगाजल छिड़क दें। ऐसा करने से यह स्थान महालक्ष्मी की पूजा के लिए एकदम शुद्ध माना जाता है। वहीं जब महालक्ष्मी की पूजा करें तो उस समय अपने दाहिने हाथ की तरफ झाड़ू को रख दें। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर जातकों की हर मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के साथ परिवार में सुख-समृद्धि स्थापित होती है।

कब और कैसे करें पूजा
दीपावली के अवसर पर प्रदोष काल में ही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान पूजा स्थल पर माता लक्ष्मी की आरती गाएं, मूर्तियों और कलश के सामने कपूर की रोशनी घुमाएं। घर की समृद्धि के लिए प्रार्थना करें, साथ ही जगत कल्याण की कामना करें। वहीं वेदी की परिक्रमा कर देवताओं के सामने साष्टांग प्रणाम करें। वहीं अंत में पूजा में शामिल लोगों के बीच पूजा का प्रसाद वितरित करें। आपको बता दें कि दीपावली पर्व के दिन सुबह को तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। 

दिवाली पर तेल और घी के दीये जलाना है शुभ 
दीपावली के असवर पर मिट्टी के दीये घी या तेल से घर और उसके बाहर जलाने चाहिए। जिससे घर और आस-पास से नकारात्म ऊर्जा नष्ट हो जाती है, ऐसी मान्यता है। वहीं देवस्थान पर 1, 5 या 11 घी के दीपक जलाने से परिवार में सुख-समृद्धि मिलती है। घी शुद्धता, पवित्रता और ब्रम्ह का प्रतीक माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख

ताजा समाचार

Prayagraj News : दुष्कर्म और अपहरण मामले में पीड़िता के खुद शामिल होने की संभावना पर आरोपियों को किया बरी
अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला
पीलीभीत: पूरनपुर पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- सरकार दलित और पिछड़ों का छीन रही अधिकार
प्रतापगढ़ : राजा भैया बोले, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार हिंदुओं पर कर रही अत्याचार
पीलीभीत: स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ाई, सर्दी का सितम झेलेंगे नौनिहाल
Prayagraj News : संभल हिंसा से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को जमानत बांड पर तत्काल रिहा करने का आदेश