Chitrakoot: कपड़ा दुकनदार को लगाया तमंचा, बोला- एक हजार रुपये ही देंगे, FIR दर्ज होने पर एक आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, दूसरा गिरफ्तार

चित्रकूट, सीतापुर, अमृत विचार। तीर्थक्षेत्र में मप्र इलाके अंतर्गत एक दुकान से विवाद, लूटपाट और धमकी देने के एक आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रथमदृष्टया पता चला है कि इसे घरवालों ने उसके इस कृत्य के लिए डांटा था। उधर, दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट (मप्र) अंतर्गत पुरानी लंका में अमित केशरवानी निवासी लोधन टिकुरा की कपड़ों की दुकान है। अमित के अनुसार, 30 मार्च को उसकी दुकान पर आकाश पांडेय उर्फ रवि उर्फ रामू पांडेय (28) पुत्र रघुनंदन निवासी जदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा (मप्र) और भोलू ठाकुर (23) पुत्र उदयवीर सिंह निवासी अगरहुंड़ा थाना रैपुरा जिला चित्रकूट (उप्र) आए।
इन लोगों ने उससे कपड़े दिखाने को कहा और जब बिल चार हजार का बना तो इन लोगों ने सिर्फ एक हजार देने की बात कही। उसका आरोप है कि उसने मना किया तो इन लोगों ने तमंचा तान दिया और धमकी देते हुए कपड़े लूटकर ले गए। उसने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इनकी तलाश में जुटी थी।
उधर, घटना के एक आरोपी भोलू ठाकुर ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी। इस संबंध में रैपुरा थाना प्रभारी श्यामप्रताप पटेल ने बताया कि प्रथमदृष्टया पता चला है कि भोलू को घरवालों ने डांटा था और इससे क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भोलू दुकानदार से लूट का एक आरोपी था।
दूसरा आरोपी बांदा से हुआ गिरफ्तार
उधर, लूट के दूसरे आरोपी आकाश पांडेय को चित्रकूट (मप्र) थाना पुलिस ने मंगलवार को साइबर सेल की मदद से बांदा से गिरफ्तार किया गया। एसओ चित्रकूट डीआर शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें बनाई गई थीं। आरोपी आकाश से पुलिस ने एक अवैध तमंचा-कारतूस, बुलेट मोटरसाइकिल और लूटा हुआ सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी भोलू ठाकुर ने फांसी लगाकर जान दे दी।
दुकानदार से कराई शिनाख्त
चित्रकूट पुलिस दुकानदार अमित को मंगलवार सुबह लगभग दस बजे घर से ले गई। इससे घरवालों में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में अपराह्न लगभग तीन बजे उसे छोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अमित को पकड़ा नहीं गया था। आरोपी की पहचान कराने के लिए उसे थाने ले जाया गया था। शिनाख्त के बाद उसे जाने दिया गया।
ये भी पढ़ें- अब सीवर और जलभराव होगा दूर...कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बनेगा 100 केएलडी STP, यहां किया जाएगा निर्माण