रुद्रपुर: यात्रियों की भीड़ से रुद्रपुर डिपो प्रबंधन के चेहरे खिले

रुद्रपुर: यात्रियों की भीड़ से रुद्रपुर डिपो प्रबंधन के चेहरे खिले

रुद्रपुर, अमृत विचार। दीपावली पर्व मनाने के लिए घर आने-जाने वालों की यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। भीड़ को देखते हुए रुद्रपुर डिपो प्रबंधन में काफी खुशी है। हालांकि यह भीड़ रुद्रपुर से जाने वालों की कम रही, जबकि दिल्ली से आने वालों की भीड़ अधिक रही। डिपो प्रबंधन को शनिवार और रविवार हो यात्रियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

रुद्रपुर शहर औद्योगिक नगरी होने के चलते यहां बाहरी राज्यों के सैंकड़ों लोग रोजगार करते हैं। त्योहारों के समय यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। धनतेरस के दिन संस्थान खुले होने के चलते शुक्रवार को रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा नहीं दिखायी। हालांकि देर सायं स्थानीय रूटों पर यात्रियों की भीड़ अधिक रही।

रुद्रपुर डिपो के अधिकारियों के अनुसार अभी दिल्ली और हरिद्वार मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, जबकि यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या कम है। इसी के चलते विगत दिवस लक्ष्य 11 लाख 35 हजार के सापेक्ष 18 लाख रुपये की आय हुई। अधिकारियों के अनुसार शनिवार और रविवार को यात्रियों की भीड़ अधिक हो सकती है। इसके लिए डिपो प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

धनतेरस पर रुद्रपुर से जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम रही, जबकि दिल्ली से आने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक थी। भीड़ को देखते हुए लगता है कि शनिवार और रविवार को अधिक भीड़ रहेगी। साथ ही उम्मीद है कि अगले दो दिन भी डिपो की लक्ष्य से अधिक आय होगी।

-महेंद्र कुमार, एआरएम, रुद्रपुर डिपो

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे