बरेलीः रुहेलखंड विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदी बेन बांटेंगी डिग्रियां
बरेली, अमृत विचार : धनतेरस के ही दिन रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्रियां मिलेंगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे सरकारी विमान से त्रिशूल एयरपोर्ट पर उतरकर कार से 11.50 बजे रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। यहां 12 से दो बजे तक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
करीब 2.45 बजे रामपुर रोड पर राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट पहुंचेंगी जहां 3.15 बजे से आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम में भाग लेंगी। राज्यपाल 3.55 बजे यहां से कार से रवाना होकर 4.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 4.30 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगी। बृहस्पतिवार को डीएम रविंद्र कुमार ने कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों के लिए अफसरों के साथ बैठक की।
ये भी पढ़ें - बरेलीः डॉक्टरों और स्टाफ ने मांगी दिवाली पर छुट्टी, जिला अस्पताल में संकट