बरेली: 72 हजार किसानों की सम्मान निधि पर संकट
On

बरेली, अमृत विचार : जिले के 72 हजार किसानों को सम्मान निधि की 15वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है। उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जिले में 418651 लाभार्थियों के ई-केवाईसी और आधार सीडिंग अनिवार्य की गई है। इनको 15वीं किस्त जारी करने के लिए गांव-गांव में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, रोजगार सेवकों के अलावा कृषि विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है। उसके बाद भी करीब 72 हजार किसानों ने ई-केवाईसी और खातों की एनपीसीआई नहीं कराई है। यह किसान सम्मान निधि से वंचित रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: फ्रेशर्स पार्टी में दिखी ओटीटी की दुनिया, ऋतिक और सुंधरा बने मिस्टर और मिस फ्रेशर