बरेली: फ्रेशर्स पार्टी में दिखी ओटीटी की दुनिया, ऋतिक और सुंधरा बने मिस्टर और मिस फ्रेशर

 इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय ने किया आयोजन

बरेली: फ्रेशर्स पार्टी में दिखी ओटीटी की दुनिया, ऋतिक और सुंधरा बने मिस्टर और मिस फ्रेशर

बरेली, अमृत विचार: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय ने वेबसीरीज और ओटीटी स्टे ट्यूनेड थीम पर फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की। इसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया की रचनात्मकता और प्रतिभा का रोमांचक प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने वेबसीरीज और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्मों "डिज्नी हॉट स्टार, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन" की थीम पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

कुलाधिपति एवं महापौर डॉ. उमेश गौतम की प्रेरणा और कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्य रहे। उन्होंने छात्रों से कहा कि फ्रेशर पार्टी का मतलब मनोरंजन करना ही नहीं, बल्कि नए तरीके से इस नए माहौल में अपने को ढालना और नई चीजों के बारे में जानना और समझना है।

फ्रेशर पार्टी में नए विद्यार्थियों का सबसे पहले रैंप वॉक हुआ। उसके बाद टैलेंट राउंड और परफॉर्मेंस के साथ-साथ सवाल जवाब के जरिए विद्यार्थियों की प्रतिभा का आकलन किया गया। निर्णायक मंडली ने बीबीए विभाग के गगनदीप, ईशा, एमबीए विभाग के प्रियांशु और सिमरन और बीकॉम विभाग के ऋतिक और सुंधरा को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना। प्रो. मनीष गुप्ता, डॉ. अंकिता टंडन, डॉ. राजीव भंडारी,डॉ. धीरज गांधी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बीडीए की ग्रेटर बरेली 1 बी योजना में भूखंडों की बिक्री शुरू, बैंक से दो दिन में बिके 100 से ज्यादा फार्म

ताजा समाचार