बरेली: रेलवे कालोनी से गुजार रहे हाईवे का यातायात

बरेली, अमृत विचार। पुल निर्माण के चलते चौपुला चौराहे से किला रोड जाना बहुत मुश्किल हो गया है। चौपुला चौराहे से किला रोड की तरफ जाने के लिए रास्ता बंद होने के कारण हाईवे के यातायात को रेलवे कॉलोनी के बीच से गुजारा जा रहा है। कालोनी की करीब चार मीटर चौड़ी सड़क पर दिन …
बरेली, अमृत विचार। पुल निर्माण के चलते चौपुला चौराहे से किला रोड जाना बहुत मुश्किल हो गया है। चौपुला चौराहे से किला रोड की तरफ जाने के लिए रास्ता बंद होने के कारण हाईवे के यातायात को रेलवे कॉलोनी के बीच से गुजारा जा रहा है। कालोनी की करीब चार मीटर चौड़ी सड़क पर दिन भर ट्रैफिक गुजर रहा है।
यहां सड़क में भी कई जगह गड्ढे हैं। यहां तक कि 500 मीटर के रास्ते में आठ से 10 गति अवरोधक होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। थोड़ा सा रूट बदला तो टेंपो व ई-रिक्शा वालों ने किराया पांच रुपये बढ़ा दिया। मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी इसी रास्ते से जा रही हैं।
बदायूं रोड के पुल के नीचे से होकर निकले रेलवे कॉलोनी के रास्ते से टेंपो, थ्री व्हीलर, कार, दोपहिया वाहन समेत अन्य छोटे वाहन सब्जी मंडी चौराहे पर जाकर निकलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह रास्ता सही नहीं है। रात को अंधेरा भी रहता है। पूर्व में इस सड़क पर वारदातें भी हो चुकी हैं। चौपुला चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी बताते हैं कि सुबह और शाम ज्यादा ट्रैफिक होने पर यहां जाम की स्थिति बन जाती है।
हादसा न हो, इसके लिए बल्लियां लगाकर लगवाई फाइवर सीट
रेलवे कॉलोनी के बीच से वाहनों को निकालने के लिए सेतु निगम ने सड़क के दोनों ओर बल्लियां लगवाकर फाइवर की सीट लगवाई है। ताकि कालोनी का कोई बच्चा या व्यक्ति वाहन की चपेट में न आ जाए।
पुलिसकर्मी बोले- दिनभर पसीने से गीली रहती है वर्दी
चौपुला चौराहे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए आठ यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। छह से अधिक होमगार्ड भी सहयोग में लगे हैं। एक पुलिस कर्मी ने बताया कि सुबह और शाम ज्यादा जाम की स्थिति रहती है। दिनभर वर्दी पसीने से गीली रहती है। चौराहे पर उड़ती धूल में 11 घंटे गुजारने पड़ते हैं।
टेंपो चालक उठा रहे फायदा बढ़ाया किराया
चौपुला चौराहे से सब्जी मंडी चौराहा तक पहुंचने के लिए रेलवे कॉलोनी से होकर गुजरा रास्ता थोड़ा घुमावदार है। टेंपो चालक इसका खूब फायदा उठा रहे हैं। अधिकांश टेंपो चालक चौकी चौराहा से सब्जी मंडी चौराहा व किला तक की सवारियां ढोते हैं। बताते हैं कि चौपुला से किला तक पहले 10 रुपये लिए जाते थे। लाकडाउन में पांच रुपये और बढ़ा दिए। अब रेलवे कालोनी से होकर गुजरने पर टेंपो चालकों ने किराये में पांच रुपये और बढ़ा दिए।
कालोनी की सड़क भी मांग रही मरम्मत
रेलवे कालोनी की जिस सड़क से हाईवे का यातायात गुजर रहा है। वह सड़क भी मरम्मत मांग रही है। दिनभर लाइन लगाकर वाहन गुजरने से सड़क कई जगह से टूटने लगी है। समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में यह सड़क और खराब हो जाएगी।