Indian Railway: कानपुर से दिल्ली, पटना और बरेली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें… दीपावली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय
कानपुर से दिल्ली, पटना और बरेली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें।
कानपुर से दिल्ली, पटना और बरेली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलेगी। दीपावली की भीड़ देखते हुए रेलवे संचालन करेगा।
कानपुर, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने दीपावली पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें नई दिल्ली- पटना, प्रयागराज -आनंदविहार व अनवरगंज और लालकुआं के बीच चलेंगी। ट्रेन संख्या 02246 व 02245 नई दिल्ली-पटना आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 10, 11, 14, 15, 16 व 17 नवम्बर को नई दिल्ली से 23.45 बजे चलकर कानपुर सेन्ट्रल पर सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी।
यहां पांच मिनट रुककर प्रयागराज, डीडीयू जं., बक्सर, आरा होते हुए पटना 15.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं. 02245 पटना से 11, 12, 15, 16, 17 व 18 नवम्बर को पटना से 19.00 बजे चलकर आरा, बक्सर, डीडीयू जं, प्रयागराज होते हुए कानपुर सेन्ट्रल तड़के 3.35 बजे पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद रवाना होकर नई दिल्ली 10.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04145 प्रयागराज-आनंद विहार सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल 9, 14, 17, 21, व 23 नवम्बर को ट्रेन नं. 04145 प्रयागराज से 21.25 बजे चलकर फतेहपुर होते हुए गोविंदपुरी 00.20 बजे पहुंचेगी।
यहां से पांच मिनट बाद रवाना होकर इटावा, टूंडला, अलीगढ़ होते आनंदविहार 08.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 10, 15, 18, 22 व 24 नवम्बर को ट्रेन नं. 04146 आनंद विहार से 10.15 बजे चलकर अलीगढ़, टूंडला, इटावा होते हुए गोविंदपुरी 16.55 बजे पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद रवाना होकर फतेहपुर होते प्रयागराज 20.00 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 5306 लाल कुआं से हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को 22.00 बजे चलकर भिवानी, भोजीपुरा, इम्राननगर, बरेली सिटी, बदायू, सोरों शूकर, कासगंज, कायमगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ कन्नौज होते कानपुर अनवरगंज 7.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 8 नवम्बर से 30 नवम्बर तक ट्रेन नं. 05305 हर बुधवार गुरुवार, शनिवार व सोमवार को कानपुर अनवरगंज से सुबह 8.55 बजे चलकर फतेहगढ़ फर्रूखाबाद, कासगंज, बंदायू, बरेली, बरेली सिटी, भोजीपुरा, भिवानी, किच्छा होते लालकुआं 18.00 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Murder : ढाबे में खाने को लेकर हुआ विवाद… रायफल से गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस