Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सुपरफास्ट, सियालदह, राजधानी समेत यह ट्रेनें लेट, यात्रियों ने रेलवे कर्मियों से जताई नाराजगी

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सुपरफास्ट, सियालदह, राजधानी समेत यह ट्रेनें लेट, यात्रियों ने रेलवे कर्मियों से जताई नाराजगी

कानपुर, अमृत विचार। सुपरफास्ट, स्वर्ण शताब्दी, वंदे भारत व लंबे रूट की ट्रेनों ने गुरुवार यात्रियों को परेशान कर दिया। 14 ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार हुई, जिसमें पटना साबरमती स्पेशन 10 घंटे लेट रही। भूख-प्यास से बेहाल यात्री स्टेशन पहुंचते ही पानी तलाशने लगे। खानपान स्टालों के साथ टोटियों पर भीड़ लग गई। 

नई दिल्ली से कोलकाता चलने वाली राजधानी ट्रेन सियालदह राजधानी के यात्री पानी के लिए बेहाल रहे। 12004 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस और 12034 नई दिल्ली कानपुर सेंट्रल शताब्दी 3.15 घंटे देरी से चल रही है। 22415 वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत सवा घंटे लेट रही। इसी तरह 09408 पटना साबरमती स्पेशल 10 घंटे, 01823 झांसी लखनऊ चारबाग स्पेशल 8.30 घंटे देरी से चल रही है। 

नई दिल्ली से कोलकाता चलने वाली 12314 सियालदह राजधानी 2 घंटे लेट रही। सुपरफास्ट ट्रेनों की लेटलतीफी पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। कंट्रोल पर सूचना देकर देरी का कारण पूछा, मगर स्पष्ट जवाब नहीं मिला। गुरुवार को सेंट्रल पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों ने रेलवे कर्मियों से नाराजगी जताई। हो-हल्ला भी किया। 

ये ट्रेनें भी रहीं लेट 

15743 फरक्का एक्सप्रेस 6.45 घंटे, 12324 बाड़मेर हावड़ा सुपरफास्ट 3.30 घंटे, 12488 जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 12282 भुवनेश्वर दुरंतो 3.30 घंटे, 14117 कालिंदी एक्सप्रेस 4.15 घंटे, 09449 अहमदाबाद गोरखपुर स्पेशल 4.15 घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 4 घंटे, 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल 5.45 घंटे, 03413 मालदा टाउन नई दिल्ली स्पेशल 4 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली 6.30 घंटे, 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बैंक मैनेजर की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं हो सका स्पष्ट, पांच दिन पुराना हो गया शव