अब रिक्लाइनर सोफा पर बैठे-बैठे यात्रियों को मिलेगा चाय-नाश्ता: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एक्जीक्यूटिव लॉज में आला सुविधाएं, बस करना होगा ये...

अब रिक्लाइनर सोफा पर बैठे-बैठे यात्रियों को मिलेगा चाय-नाश्ता: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एक्जीक्यूटिव लॉज में आला सुविधाएं, बस करना होगा ये...

कानपुर, अमृत विचार। यात्रियों की सुविधा के लिए सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माणाधीन एसी एक्जीक्यूटिव लॉज लगभग बनकर तैयार है। इसी सप्ताह से यात्री लॉज की सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। सुविधाओं के साथ डबल स्टोरी एक्जीक्यूटिव लॉज की सुरक्षा भी काफी सख्त है। हर रिक्लाइनर सोफा पर सीसीटीवी की निगरानी रहेगी। यात्री यहां आराम कर सकते हैं, उनका सामान सुरक्षित रहेगा। 

करीब छह माह पहले सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर डबल स्टोरी एक्जीक्यूटिव लॉज का निर्माण शुरू हुआ था। लॉज में रिक्लाइनर सोफा भी है जिस पर यात्री लेटकर आराम कर सकते हैं। डबल स्टोरी लॉज में ऊपर व नीचे 21-21 सीसीटीवी लगे हैं। निकास व जीने में भी सीसीटीवी लगा है। एक दर्जन से अधिक एसी, दो दर्जन से अधिक रिक्लाइनर सोफा, करीब एक दर्जन सोफा हैं। जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जाएगा। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने जगह उपलब्ध कराकर शहर की एक फर्म से करार किया है। लॉज की मॉनीटरिंग रेलवे करेगा, लेकिन संचालन फर्म के पास है। यात्रियों को मिल रही सुविधा का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहेगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों व चलने में लाचार बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए एक नंबर प्लेटफार्म पर लॉज का निर्माण कराया गया है। अब यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठकर समय नहीं बिताना पड़ेगा।

आर्डर पर मिलेंगी सुविधाएं 

एक्जीक्यूटिव लॉज में कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, जो घंटी बजते ही संबंधित यात्री की पास पहुंचेगा और आर्डर लेगा। आर्डर में यात्री स्टेशन के स्टालों पर उपलब्ध खानपान सामग्री मंगा सकते हैं जो प्राइस रेट पर उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। आर्डर 10 मिनट के अंदर उपलब्ध कराना होगा। 

एक्जीक्यूटिव लॉज में व्यवस्था 

रिक्लाइनर सोफा- 28
सोफा – 12 (एक 4 सीटर)
सीसीटीवी – 42

रेट अनुमानित 

बैठने के लिए - 15 से 20 रुपये 
रिक्लाइनर सोफा- 110 से 120 रुपये 

डबल स्टोरी एक्जीक्यूटिव लॉज बनकर तैयार है। इसी सप्ताह उसका संचालन कराया जाएगा। लॉज यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक है। बुजुर्ग यात्रियों को लॉज में ग्राउंड फ्लोर पर ही रिक्लाइनर सोफा उपलब्ध कराया जाएगा।- संतोष त्रिपाठी, एसीएम सेंट्रल

ये भी पढ़ें- कानपुर में चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की साइबर ठगी: एलआईसी पॉलिसी का पैसा रिटर्न करने के नाम पर घटना, वृद्धा ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR

ताजा समाचार