दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह तेज भूकंप के झटके, 6.4 तीव्रता से हिली धरती
By Vikas Babu
On
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई जगह भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। लोगों ने भूंकप के झटके 11.32 मिनट पर महसूस किए।
फिलहाल कहीं से भी किसी तरह के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है । भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू में बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है । इससे पहले 22 अक्टूबर को भी राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे । उस समय भी भूकंप का केंद्र नेपाल का काठमांडू था और उसे समय इसकी तीव्रता 5.6 थी ।
यह भी पढ़ें- महादेव ऐप के प्रवर्तकों ने CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये, ईडी का दावा