शाहजहांपुर: सड़क हादसों में बच्ची समेत तीन की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर: सड़क हादसों में बच्ची समेत तीन की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में पांच साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। यह दुर्घटनाएं मीरानपुर कटरा और कलान थाना क्षेत्र में हुईं।
कलान। थाना क्षेत्र के गांव गल्लहा निवासी उदयवीर की 6 वर्षीय पुत्र अनामिका गुरुवार की शाम पांच बजे घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी।

बाइक ने बच्ची टक्कर मार दी, जिससे बच्ची घायल हो गई। परिवार वाले घर के बाहर  आए। परिवार वाले घायल बच्ची को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव लेकर परिवार वाले घर चले गए। 

खुदागंज। थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार गुरुवार की शाम बाइक से किसी कार्य से कटरा बाजार आया हुआ था। वह रात साढ़े आठ बजे कटरा से खुदागंज बाइक से जा रहा था। कटरा-खुदागंज मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया। डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।  

मीरानपुर कटरा। थाना क्षेत्र के मोहल्ला तहवरगंज निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार गुरुवार की शाम कहीं गया था। वह रात साढ़े आठ बजे अपने घर लौट रहा था। हाईवे कटरा चौराहे से कुछ दूरी पर सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

सूचना पर पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। परिवार वाले घायल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डाक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टमकराया। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसकी मां का नाम विमला और पिता का नाम राम सनेही है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कैसे पकड़ेंगे छुट्टा पशु, छह निकायों ने वाहन ही नहीं खरीदे