महाठग अनूप चौधरी केस के बाद डीजी लॉ एंड आर्डर ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रोटोकॉल देने की अब होगी गहनता से जांच

लखनऊ। महाठग अनूप चौधरी के केस के बाद पुलिस अब चौकस हो गई है। इस मामले पर एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रोटोकाल देने को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रोटोकाल जारी होने की पहले जांच होगी और गहनता से उसे चेक किया जाएगा। उसके बाद ही किसी को प्रोटोकाल दिया जाएगा।
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने अयोध्या से 15 हजार के ईनामी महाठग अनूप चौधरी को रौनाही थानाक्षेत्र के सर्किट हाउस के पास से गिरफ्तार किया था। महाठग अनूप चौधरी खुद को रेल समेत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का खुद को सलाहकार बताता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का वास्ता देकर उसने गाजियाबाद कमिश्नरी से सुरक्षा और भौकाल के लिए सरकारी गनर हासिल कर रखा था। गिरफ्तार अनूप के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी,साजिश आदि के प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत राजस्थान और उत्तराखंड में कुल नौ मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सड़क से अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम का लोगों ने किया विरोध, जमकर हुआ हंगामा