शाहजहांपुर: आठ खोखानुमा दुकानों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

शाहजहांपुर: आठ खोखानुमा दुकानों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

डेमो इमेज

शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार: स्टेशन रोड पर मंगलवार की रात आठ खोखानुमा दुकानों में आग लग गयी। आग की लपटे ऐसा लग रहा था कि आसमान को छू रही हो। आस-पास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझी। दमकल वाहन मौके पहुंचा और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण विद्ययुत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

तिलहर क्षेत्र में स्टेशन रोड पर चीनी मिल की चाहर दीवारी के बाहर लोगों ने खोखानुमा सड़क पर दुकान रख रखी है। दुकानदारों ने जूते चप्पल, रेडीमेड आदि की दुकानें खोल रखी है। मंगलवार की रात ढाई बजे राहगीरों ने खोखों से घुंआ उठते देखा। खबर मिलने पर दुकानदार भी आ गए। दुकानदारों ने बाईपास चौराहे पर डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को सूचना दी कि खोखानुमा दुकान में आग लग गयी है।

सिपाहियों ने आकर देखा कि आठ दुकानों में आग लगी है। सिपाहियों ने थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने तिलहर में अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी। इधर दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ऐसा लग रहा है कि आग की लपटे आसमान को छू रही है। दमकल वाहन आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन दमकल वाहन की मशीन नहीं चल सकी। जनरेटर चलाकर मशीन को अपडेट करके दमकल ने आग पर एक घंटे में काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

अमरुद्दीन व इश्तियाक की फर्नीचर की दुकान, सूरजपाल की साइकिल, राशिद की शाकर रिपेयर, आशिया की चूड़ी की दुकान, अफरोज व पप्पू की बारबर की दुकान थी। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि उनका सारा सामान जल गया और कुछ नहीं बचा है। दुकानदारों ने बताया कि बिजली की सप्लाई भी नहीं थी।

दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पिछले साल भी खोखानुमा दुकानों में आग लगी थी। दुकानों के ऊपर से बिजली के तार निकल रहे है। दमकल कर्मचारियों ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है।

मोटर हो गया था बंद: दमकल वाहन आग बुझा रहा था। अचानक मोटर बंद हो गया। इस दौरान कर्मचारियों ने मोटर ठीक करने का प्रयास किया। लेकिन ठीक नहीं हो पाया। जनरेटर स्टार्ट करके मशीन को अपडेट करके पानी की बौछार छोड़ी गई। दमकल ने आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नौकरी समाप्ति के नोटिस पर फूटा गुस्सा, प्रोसेसिंग प्लांट पर चढ़कर किया हंगामा, दी आत्महत्या धमकी