लखनऊ: 31 दिसंबर को महिला हाफ मैराथन का होगा आयोजन, केंद्रीय मंत्री Kaushal Kishore ने दी जानकारी

लखनऊ: 31 दिसंबर को महिला हाफ मैराथन का होगा आयोजन, केंद्रीय मंत्री Kaushal Kishore ने दी जानकारी

लखनऊ। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में 31 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में महिला सशक्तिकरण हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस महिला हाफ मैराथन दौड़ में 18 वर्ष से ऊपर की महिलाएं हिस्सा होंगी। इस बात की जानकारी बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि सभी माताएं-बहनें और सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में 31 दिसंबर को इस महिला सशक्तिकरण हॉफ मैराथन में पंहुचकर समर्थन करें।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया है उसके समर्थन में लखनऊ में महिला हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से करीब 50 हजार महिलाएं शामिल होंगी।

उन्होंने बताया कि यह मैराथन दौड़ दुबग्गा चौराहे से सुबह 11 बजे शुरू होकर भिटोली तिराहा पहुंचेगी फिर वापस दुबग्गा चौराहे पर इसका समापन होगा। जिसको लेकर 01 नवंबर से 15 दिसंबर तक महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसके बाद 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रतिभागी महिलाओं को चेस्ट नंबर अलॉट किया जाएगा।

कौशल किशोर ने आगे बताया कि पुरुषों की नशामुक्त हाफ मैराथन दौड़ की तरह महिलाओं की इस हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता को तीन लाख, द्वितीय विजेता को दो लाख और तृतीय विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसे ही कुल 73 महिलाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे।

जिनमें प्रथम दस में आने वाली महिलाओं को 21 हजार रुपये, द्वितीय दस आने वाली महिलाओं को 11 हजार रुपये, तृतीय दस आने वाली महिलाओं को 5100 रुपये, चतुर्थ दस महिलाओं को 4100 रुपये, पंचम दस महिलाओं को 3100 रुपये, षष्ठम दस महिलाओं को 2100 रुपये और सप्तम दस महिलाओं को 1100 रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जायेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर आयु की महिलाएं वेबसाइट www.abhiyankaushalka.org पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं और इस महिला सशक्तिकरण हॉफ मैराथन को समर्थन करने के लिए महिलाएं पुरुष सभी धर्म और समाज के लोग 8055338897 नंबर पर मिस्ड कॉल कर समर्थन कर सकते हैं। इसके अलावा मैराथन से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री न. 1800 203 1220 भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी..., आजम खान पर पहली बार बोले ओपी राजभर

ताजा समाचार

Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार