बरेली: चुनावी ट्रेनिंग ले चुके अधिकारियों की होगी गरुवार को परीक्षा

बरेली: चुनावी ट्रेनिंग ले चुके अधिकारियों की होगी गरुवार को परीक्षा

बरेली, अमृत विचार : अलग-अलग विषयों पर ट्रेनिंग ले चुके बरेली और मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों की गुरुवार को परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें उनके कौशल को परखा जाएगा। परीक्षा के बाद मूल्यांकन कर रिपोर्ट को लखनऊ भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: मृदा परीक्षण में कागजों की छुट्टी, ऐप से होगा सारा काम

पिछले दिनों बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों की पांच विषयों पर कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग दी गई थी। उसी के तहत अब बरेली, बदांयू, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरौरा, संभल, रामपुर से उन्हीं पांच-पांच अधिकारियों को बुलाया जाएगा, जो पहले चुनाव की ट्रेनिंग ले चुके हैं।

परीक्षा 2 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में 11 से 12 बजे के करीब कराई जाएगी। इसके लिए पांच कक्ष बनाए गए हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने अलग-अलग विषयों की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर बताैर परीक्षक अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय राजीव शुक्ला, एसडीएम न्यायिक फरीदपुर तृप्ति गुप्ता, अपर उपाजिलाधिकारी सदर शिल्पा ऐरन, सदर तहसीलदार रामनयन सिंह, न्यायिक तहसीलदार सदर रामदयाल वर्मा को लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: टेली रेडियोलॉजी करने वाली संस्था कृष्णा डायग्नोस्टिक की प्रगति शून्य, नोटिस