बिजनौर: इंदिरा गांधी व पटेल के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई

बिजनौर: इंदिरा गांधी व पटेल के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

बिजनौर, अमृत विचार। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं लौह पुरुष सरदार बलभ भाई पटेल की जयंती एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षक आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर पुष्पांजलि सभा एवं विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान तथा संचालन जिला महासचिव नजाकत अल्वी ने किया। कांग्रेसियों ने तीनों नेताओं के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

विचार गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने तीनों नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि इन्दिरा गांधी, सरदार बलभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। हर बूथ पर बूथ कमेटी का गठन अति शीघ्र किया जाए।

जिले में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते कार्यक्रम चल रहा है। यह 26 नम्बर संविधान दिवस तक चलेगा। इसमें दलित बाहुल्य गावों में जाकर दलित गौरव संवाद, दलित अधिकार मांग पत्र एवं दलित चौपाल कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी विधानसभाओं में विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों की समिति गठित की गई हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान, जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नजाकत अल्वी, पूर्व मंत्री ओमवती देवी, मीनाक्षी सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मलिक, मोहम्मद निजामुद्दीन, रुहिल पठान, मोहम्मद नवेद फरीदी, मोहम्मद रफत, फरीद अहमद, आरिफ खान, हाजी वसिउररहमान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, तीन गंभीर हायर सेंटर किया रेफर