केरलः ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन पर पहुंची 

केरलः ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन पर पहुंची 

कोच्चि (केरल)। केरल के कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के अवसर पर रविवार सुबह हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, एर्नाकुलम जिले के मलयट्टूर की रहने वाली लिबिना नामक 12 वर्षीय बच्ची ने कलमश्शेरि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया।

अस्पताल के चिकित्सा बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लिबिना को रविवार सुबह भर्ती कराया गया था और धमाके में उसके शरीर का 95 फीसदी हिस्सा झुलस गया था। बयान में कहा गया है कि वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती गई और रविवार देर रात 12 बजकर 40 मिनट के आसपास उसकी मौत हो गई।

इससे कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए धमाकों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। प्रार्थना सभा में शामिल दो महिलाओं की रविवार को मौत हो गई थी। धमाकों में 50 लोग घायल हुए हैं।

ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने धमाकों के कुछ घंटे बाद त्रिशूर जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि संप्रदाय की शिक्षाएं ‘देश के लिए सही नहीं’ हैं। 

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद: लुटेरों से भिड़ने वाली छात्रा ने तोड़ा 48 घंटे बाद दम, एक बदमाश जेल में, SHO सहित तीन सस्पेंड

 

ताजा समाचार

Kanpur में पुलिस टीम पर FIR: मालखाने में बंद तमंचे से दिखा दी फायरिंग, मुठभेड़ की कहानी कोर्ट में साबित हुई झूठी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख से मुलाकात की, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई 
Chitrakoot: खनन के गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बोले- अवैध रूप से बनाया गया था गड्ढा
ED Raid: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर 21 जगहों पर की छापेमारी
LSG VS MI: इकाना स्टेडियम के पास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था