अयोध्या: गिराया गया हनुमानगढ़ी का ऐतिहासिक निकास द्वार, मंदिर को भव्यता देने की शुरू हुई कवायद

अयोध्या: गिराया गया हनुमानगढ़ी का ऐतिहासिक निकास द्वार, मंदिर को भव्यता देने की शुरू हुई कवायद

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर निर्माण के साथ ही अब हनुमानगढ़ी को भी भव्यता देने की कवायद शुरू हो गई है। भविष्य में श्रद्धालुओं को आमद को देखते हुए हनुमानगढ़ी के निकास द्वार को चौड़ा किया जाना है। इसी को लेकर रविवार देर शाम मंदिर के निकास द्वार को गिरा दिया गया। 

पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने बताया कि श्रीराम का मंदिर दिव्य और भव्य बन रहा है। इसी के साथ हनुमानगढ़ी को भी भव्यता देने प्रयास किया जा रहा है। ताकि दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो और वे सुलभता के साथ हनुमानजी का भी दर्शन  कर सकें। 

उन्होंने बताया कि यह मंदिर का यह द्वार ऐतिहासिक और प्राचीन है। यह रामकोट का मुख्य द्वार है, यहां हनुमानजी विराजमान हैं। बता दें कि हनुमानगढ़ी मंदिर अत्यंत प्राचीन है। हजारों वर्ष पहले यह मंदिर एक टीले के रूप में था।बाद में भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया था। मंदिर के कमरे और द्वार एक सीमित दायरे के तहत बने हुए थे।

ये भी पढ़ें -IND vs ENG मैच देखने इकाना पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- जीतेगा INDIA