हल्द्वानी: करवाचौथ में सजा बाजार,  पूजा के लिये बर्तनों व उपहार की खरीददारी को उमड़ी भीड़

हल्द्वानी: करवाचौथ में सजा बाजार,  पूजा के लिये बर्तनों व उपहार की खरीददारी को उमड़ी भीड़

हल्द्वानी, अमृत विचार। करवाचौथ को लेकर बाजार सज चुका है। भारी संख्या में महिलाएं बाजार में खरीददारी कर रही हैं। इस बार करवाचौथ का व्रत बुधवार को रखा जायेगा। जिसके लिये महिलाएं तैयारी में जुट चुकी हैं। रविवार को बाजार में खरीददारी करने के लिये महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। छुट्टी का दिन होने पर बाजार में रौनक देखने को मिली।

महिलाओं के साथ ही  पुरूष भी अन्य सामान की खरीददारी करने में पीछे नहीं रहे। करवाचौथ के लिये बाजार में करवा से लेकर विभिन्न आकर्षित करने वाली डिजायन की पूजा थाल, छलनी, लोटा व दिया महिलाओं को लुभा रही हैं। पू

जा थाल में प्लास्टिक की थाल से लेकर स्टील की अलग-अलग डिजायन की थाल बिक रही हैं जिनमें कपड़े का डिजायन व हाथ से की कई कलाकारी महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ मंगलसूत्र, पौंछी और अन्य आभूषणों के नये डिजायन बाजार में आये हैं। पौंछी में सितारे वाले डिजायन जबकि मंगलसूत्र में गोल व पहाड़ी डिजायन महिलाओं को आकर्षित कर रहा है।

 करवाचौथ से पहले हाथों में मेहंदी लगवाने के लिये महिलायें बाजार में विभिन्न दुकानों के बाहर लगे मेहंदी स्टॉल में अलग-अलग डिजायन की मेहंदी लगवा रही हैं।  करवाचौथ में बहू की ओर से सास को उपहार देने का प्रचलन भी है। इसके लिये भी महिलायें साड़ियां, ज्वैलरी और अन्य तरह के उपहार खरीद रही हैं। जिससे साड़ियों और गिफ्ट सेंटर की दुकानों में भी भीड़ बढ़ने लग गई है।

ऐपण कला के प्रति बढ़ रहा आकर्षण
इस बार के करवाचौथ में ऐपण कला के प्रति महिलाओं का आकर्षण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बाजार में  ऐपण से सजी थाल, लोटे और दिये में की गई ऐपण की कलाकारी और छलनी में किये गये ऐपण के डिजायन को खूब पसंद किया जा रहा है। ऐपण के डिजायन वाली पूजा थाल के सेट की कीमत 700-800 रुपये है। इसी तरह पूजा थाल का सेट अलग-अलग डिजायन के अनुसार 250-550 रुपये तक बिक रहा है।   

ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक्स की दुकानों में बढ़ी भीड़
 ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक्स की दुकानों में भी भीड़ बढ़ने लग गई है। मेकअप करवाने के लिये ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है। महिलायें करवाचौथ से पहले अपना मेकअप करवा रहीं हैं। साथ ही कॉस्मेटिक्स की दुकानों में श्रृंगार से संबंधित सामग्री भी खूब बिक रही है। 

ताजा समाचार

Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता
Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
शाहजहांपुर: किसने भेजा पत्र? दे रहा सीएम को जान से मारने की धमकी...खुदको बताया आईएसआई एजेंट !
बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता
लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा