हमीरपुर: एडीजे से अभद्रता पर अधिवक्ता को जेल, जिला बार एसोसिएशन ने समाप्त की सदस्यता

हमीरपुर, अमृत विचार। जनपद न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) द्वितीय ने कोतवाली में एक अधिवक्ता के खिलाफ गाली गलौज व जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय सुदेश कुमार ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी कार से न्यायालय जा रहे थे। तभी गेट नंबर दो के पास अधिवक्ता रामदास सविता ने उनकी कार के सामने अपनी बाइक तिरछा लगा दी।
इसके बाद कार का दरवाजा खोलकर उन पर झपट पड़ा और कालर पकड़ने के साथ गाली गलौज व धमकी देते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस मामले में कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि न्यायाधीश की तहरीर पर गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने व जानलेवा हमला समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं घटना के बाद जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले को लेकर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर अधिवक्ता रामदास सविता के अभद्र व्यवहार की निंदा की गई। साथ ही एसोसिएशन की सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ये भी पढ़ें -POSUPCON-2023 : हड्डियों की बीमारी और इलाज पर चर्चा करने राजधानी में जुटेंगे पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक सर्जन