अयोध्या: भरतकुंड महोत्सव की तैयारियों पर हुआ मंथन, एक नवंबर से होगा आयोजित

अयोध्या, अमृत विचार। भरतजी की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड पर आयोजित होने वाली नौ दिवसीय भरतकुंड महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महोत्सव को लेकर संस्कृति विभाग व भरतकुंड महोत्सव न्यास के पदाधिकारियों ने श्रीभरत इंटर कॉलेज में बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर मंथन किया।
महोत्सव के न्यास अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि एक से नौ नवंबर तक महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के मुख्य संरक्षक लल्लू सिंह के प्रयास से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में संस्थापक सचिव अम्बरीष पांडेय ने तैयारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया।
बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उपचार केंद्र बनाया जाएगा। अध्यक्षता मुख्य व्यवस्थापक रामकृष्ण पांडेय ने की। बैठक में एमजेएस अकादमी के प्रबंधक अजय सिंह, सुनील पाठक, उपाध्यक्ष केसी पांडेय, रीता तिवारी, शैलेंद्र पांडे, मोनू, सतीश पांडे, बृजमोहन तिवारी, रवि मिश्रा, उग्रसेन मिश्रा, प्रियंका शर्मा, मंजू निषाद, निर्मला, शुभम व दिवाकर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: PET की परीक्षा में पकड़े गए दो साल्वर और एक अभ्यर्थी