हल्द्वानी: पार्ट टाइम प्रवक्ता संवारेंगे नर्सिंग छात्र-छात्राओं का भविष्य

हल्द्वानी: पार्ट टाइम प्रवक्ता संवारेंगे नर्सिंग छात्र-छात्राओं का भविष्य

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी लंबे समय से प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहा है। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने पार्ट टाइम (बाह्य) प्रवक्ता रखने का निर्णय लिया है। 16 नवंबर से पार्ट प्रवक्ताओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतंर्गत संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, न्यूट्रीशन, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर आदि विषयों को पढ़ाने वाले प्रवक्ताओं की कमी है। इससे कॉलेज के 275 छात्र-छात्राओं को अपना कोर्स पूरा करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनीता अधिकारी ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। वर्तमान में जिन 5 विषयों की पढ़ाई अधूरी है, उनमें हर कोर्स में 50 से 55 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, न्यूट्रीशन, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर विषयों के निर्धारित घंटों के अनुसार अध्यापक कार्य के लिए पार्ट टाइम (बाह्य) प्रवक्ताओं के 16 नवंबर से सुबह 11 बजे से वॉक इन इंटरव्यू रखे गये हैं, जो 18 नवंबर तक चलेंगे। डॉ. अनीता ने बताया कि इच्छुक प्रवक्ताओं को स्वलिखित बायोडाटा एवं मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज में उपस्थित होना होगा। विस्तुत जानकारी राजकीय मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

ताजा समाचार

फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम
ओखलकांडा के दो विद्यालय बंद, अभिभावक परेशान
मलेशिया में गैस पाइपलाइन फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर ऊपर तक उठीं लपटें...देखें VIDEO
April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज