रुद्रपुर: वीडियो देख व शेयर करने का झांसा देकर लगाया 1.43 लाख का चूना

रुद्रपुर: वीडियो देख व शेयर करने का झांसा देकर लगाया 1.43 लाख का चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एक युवक को ज्यादा मुनाफा कमाने व वीडियो को शेयर करने का झांसा देकर लाखों रुपये का चूना लगा दिया है। आरोप था कि पहले ठगों ने कम निवेश पर मुनाफा दिया और जब ज्यादा निवेश किया तो खाता ही खाली कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार काशीपुर मुख्य मार्ग निवासी महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 25 मार्च को एक अनजान युवती का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें संदेश था कि यदि आप वीडियो देखकर उसे आगे शेयर करते हों तो कम निवेश पर ज्यादा मुनाफा दिया जाएगा। संदेश पर विश्वास करते हुए जब उसने पहली बार अपना अकाउंट खोल कर तीन हजार रुपये का निवेश किया तो कुछ देर बाद उसे दोगुना मुनाफा खाते में आया था। बताया कि कम निवेश पर खाता फ्रिज हो जाएगा तो निवेश की रकम ज्यादा होनी चाहिए।

इसके चलते उसने पहली बार 20 हजार रुपये का भुगतान किया। पुन:खाता फ्रिज होने की बात कही गई और जब खाते अलग-अलग हजारों की राशि डाली गई। बावजूद अनजान युवती खाता फ्रिज होने की बात कहने और वीडियो को ज्यादा शेयर नहीं करने का झांसा देती रही। इसके अलावा अचानक एक अज्ञात युवक की कॉल आती है और उससे बातचीत के बाद खाते 1.43 लाख रुपये गायब हो गई।

जिसे देखकर वह घबरा गया और अपने साथ ज्यादा मुनाफा देने की आड़ में ठगी होने का एहसास हुआ, लेकिन तब तक खाते से लाखों रुपये की रकम और ठगों के मोबाइल फोन बंद होने लगे। पीड़ित ने साइबर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है।