काशीपुर: शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व उसके पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यापारी ने अन्य एक प्रतिष्ठित व्यापारी और उसके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी व्यापारी ने पीड़ित को आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और 40 लाख रुपये की मांग की। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस को दी तहरीर में स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने कहा है कि काशीपुर निवासी अनूप अग्रवाल से उसकी जान पहचान है। एक माह पूर्व किसी परिचित के यहां आयोजित कार्यक्रम में अनूप अग्रवाल उससे मिले और 20 लाख रुपए उधार मांगे। जिस देने में असमर्थता जताते हुए पीड़ित ने रुपए देने से मना कर दिया।
इस बात को लेकर वह भड़क गए और उसे धमकी दी जिसे नजरअंदाज कर पीड़ित वहां से चला गया। करीब एक सप्ताह पूर्व अनूप पीड़ित से रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर मिले। जहां उन्होंने एक कोने में ले जाकर अपने फोन से पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो दिखाई, जोकि एडिट की हुई थी।
जिसमें पीड़ित के चेहरे का प्रयोग किया गया था। जिसे दिखाकर अनूप ने 20 की जगह 40 लाख रुपए 15 दिन में देने की धमकी दी। प्रतीक का आरोप है कि बीती 22 अक्टूबर को वह अपने दोस्तों के साथ रामलीला मैदान गया था। जहां अनूप अग्रवाल, उनका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज व राजू बाजवा समेत 15-20 लोग वहां आ गए।
इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी दौरान अनूप ने सभी को हटा दिया और हत्या करने के इरादे से उस पर गोली चला दी। जिसमें वह बाल बाल बच गया। बाद में आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद व अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 384, 504, 506 मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोनों लोगों के बीच कुछ लेनदेन का विवाद सामने आया है। जिसमें वादी से आरोपी द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर अनैतिक रूप से रुपए की मांग की जा रही थी। तहरीर अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी विवेचना एसआई नवीन बुधानी को सौंपी गई है। जिसमें साक्ष्यों व सीसीटीवी कैमरों और गवाहों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वंदना वर्मा, सीओ, काशीपुर
आरोप निराधार है, पुलिस की जांच पर भरोसा है। पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रतीक के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी। वही वह भी पुलिस की जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।
अनूप अग्रवाल, आरोपी व्यापारी