गहलोत का भाजपा पर आारोप, बोले- कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही भाजपा

गहलोत का भाजपा पर आारोप, बोले- कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही भाजपा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति गांव की जमीन धंसी, निवासियों ने की भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग 

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव जीत रही है। गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''राजस्थान में लगातार हो रही ईडी की छापेमारी इस बात का सबूत हैं कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है।

राजस्थान की जनता का विश्वास जीतने में असमर्थ भाजपा कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।'' राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- 18 बार जमानत जब्त, फिर भी हौंसले बुलंद, खानदानी परंपरा निभाने को चुनावी मैदान में 'इंदौरी धरतीपकड़'