रामनगर: डेढ़ माह में तीन बार चोरों ने खंगाली शराब भट्टी

रामनगर, अमृत विचार। नगर के भवानी गंज पर स्थित अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान में फिर चोरी करते हुए चोरो ने पुलिस को फिर से चुनौती दे डाली है। बता दें कि चोरों ने डेढ़ माह के बाद यह तीसरी चोरी कर डाली। मजे की बात यह है कि चोरों ने शराब की दुकान के अंदर बैठकर आराम से शराब भी पी।
शराब की बोतलें तोड़ी, गल्ले से कुछ धनराशि निकाली और चलते बने। चोर इतने शातिर थे कि वह चोरी के दौरान दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी बन्द कर गए थे। बताते चलें कि भवानी गंज में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानें अगल बगल हैं। और दुकानों पर लिंटर की जगह टिन शेड पड़ा है। हर बार चोर शेड को उखाड़कर दुकान के अंदर ही प्रवेश करते हैं। चोरी की सूचना पर मौके पर पुलिस द्वारा मुआयना किया गया है। इधर दुकान स्वामी द्वारा चोरी की तहरीर पुलिस को सौप दी है। पुलिस आस पास के सीसी टीवी कैमरे खंगालने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।