कासगंज गल्ला कारोबारी से लूट, बदांयू में पुलिस ने किया गिरफ्तार...दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल

कासगंज गल्ला कारोबारी से लूट, बदांयू में पुलिस ने किया गिरफ्तार...दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल

कासगंज/बदायूं, अमृत विचार। दुकान बंद करके बेटे के साथ घर जा रहे सराफा व्यापारी से सरेशाम तमंचे के बल पर लूट की गई थी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने खुलासा के लिए चार टीमों को लगाया। टीम ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिसकर्मी के गोली लगी। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से 1.60 लाख रुपये और 620 ग्राम चांदी, एक बाइक, दो तमंचे व 6 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए। वह कासगंज में 23 मार्च को हुई लूट की घटना में भी वांछित हैं। पुलिस ने घायल बदमाशों का इलाज कराकर जेल भेज दिया।

सहसवान कस्बा के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी चंदन पुत्र विपिन कुमार माहेश्वरी की मुख्य बाजार में सराफा की दुकान है। 24 मार्च को वह अपने 10 साल के बेटे के साथ शाम दुकान बंद करके घर जा रहे थे। रास्ते में डार्लिंग रोड पर नाले के निर्माण के दौरान सड़क पर पड़ी बजरी की वजह से उन्हें अपनी स्कूटी की गति धीमी की। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। तमंचा दिखाकर उनकी स्कूटी में रखे साढ़े तीन लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये का सोना-चांदी लूट लिया था। एसएसपी और एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने मौका मुआयना किया था। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई। खुलासे के लिए एसपी देहात के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गईं थीं।

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बुधवार तड़के गांव भज्जी की मढ़ैया के पुल पर चेकिंग शुरू की। एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे। टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार घायल हो गए। टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। दो बाइक सवारों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए एक बदमाश ने अपना नाम जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव मेघरा निवासी चरन सिंह पुत्र कल्याण सिंह और दूसरे ने राहुल शर्मा पुत्र लालाराम शर्मा बताया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। फिर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सर्विलांस सेल के निरीक्षक अरिहंत कुमार, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक धर्वेंद्र सिंह रहे।

दोनों बदमाशों पर कई जिलों में दर्ज हैं 29 मुकदमे
पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह लूटपाट करने के लिए संगठित गिरोह चलाते हैं। उन्होंने अपने तीसरे साथी शिव कुमार के साथ 23 मार्च को जिला कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र में आढ़ती पर फायर करके लूट की थी। उनका साथी शिव कुमार मौके से पकड़ा गया था और वह दोनों फरार हो गए थे। जिसके अगले दिन उन्होंने सहसवान के सराफा व्यापारी से लूट की थी। वह लोग कई जिलों में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वह लोग रुपयों के बंटवारे को जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाश चरन सिंह पर जिला गाजियाबाद, नोएडा, कासगंज, अलीगढ़, अनूपशहर, संभल आदि में चोरी, लूट, जानलेवा हमला, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी के 17 मुकदमे दर्ज हैं। राहुल शर्मा पर भी अलीगढ़, कासगंज, बदायूं, बुलंदशहर आदि में जानलेवा हमला, लूट, गैंगस्टर एक्ट आदि के 12 मुकदमा चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत