हल्द्वानी: सरकारी तंत्र धानक के कारनामों को भांपने में नाकाम, पीड़ित बच्चियों ने जब दिखाई हिम्मत तब हुआ पर्दाफाश

हल्द्वानी: सरकारी तंत्र धानक के कारनामों को भांपने में नाकाम, पीड़ित बच्चियों ने जब दिखाई हिम्मत तब हुआ पर्दाफाश

हल्द्वानी,अमृत विचार। गौलापार नैब में दृष्टिबाधित बच्चों की शिक्षा देने का काम होता है। नैब की साख हल्द्वानी ही नहीं बल्कि राज्य के कोने-कोने में है। बड़े नेता, अभिनेता से लेकर सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर आमजन नैब में पहुंचते रहते थे। नैब के पास अन्य सरकारी कामों का भी ठेका भी था।

बड़े सरकारी अधिकारी एक तरह से संस्था के संरक्षक बनकर काम कर रहे थे। अब जब संस्था के महासचिव पद से हटाए गए और पॉक्सो के आरोप में जेल में बंद श्याम सिंह धानक की असलियत सामने आई तब हर कोई अपनी जिम्मेदारी से बचने लगा है। सोचने वाली बात यह है कि अगर पीड़ित बच्ची और उसका परिवार हिम्मत नहीं दिखाता तो श्याम सिंह धानक की असलियत सामने नहीं आ पाती।

सब भेड़चाल का बने हिस्सा
हल्द्वानी। कहावत जब भेड़चाल चल रही हो तो सब उसमें शामिल हो जाते हैं। ये देखने की कोशिश नहीं करते कि भेड़े कहां जा रहीं हैं। नैब को नगर निगम के दो रैन बसेरों के संचालन का ठेका मिल गया था। इसके अलावा बेस अस्पताल में भी दिव्यांगों के लिए सेंटर का भी संचालन समाज कल्याण विभाग से मिला। इन सब टेंडरों में श्याम सिंह धानक की अहम भूमिका रही। अब ये दोनों ही ठेके संस्था से वापस लिए गए हैं।

नैब का चेहरा थे धानक
हल्द्वानी। श्याम सिंह धानक होने को तो नैब के महासचिव थे लेकिन वही हमेशा नैब का चेहरा बने रहे। उन्होंने कभी भी नैब से जुड़े अन्य लोगों को सामने नहीं आने दिया। अब जब धानक का नाम धूमिल हो गया तो नैब से उन्हें हटा दिया गया। अब जब प्रशासन नैब के अंदर जांचें कर रहा है तो संभावना है कि धानक से जुड़े और भी कारनामे सामने आ सकते हैं। 

तो दौरे केवल औपचारिकता के लिए होते थे
हल्द्वानी। नैब में सरकारी अधिकारियों के दौरे होते थे लेकिन कभी भी बच्चियों के साथ यौन शोषण की बात सामने नहीं आई। सरकारी तंत्र ने भी नैब को पाक साफ घोषित कर रखा था। कभी भी नैब के ऊपर कोई अंगुली नहीं उठाई। जिसका नतीजा ये निकला है। 

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार