पंतनगर: ‘कृषि उद्यमिता में नए विचारों एवं सुझावों की आवश्यकता’

पंतनगर: ‘कृषि उद्यमिता में नए विचारों एवं सुझावों की आवश्यकता’

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के समन्वयकों के माध्यम से संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के कम्प्यूटर इंजीनियर पंकज नवानी ने डेयरी उद्योग में अपनी सफलता के अनुभवों का ऑनलाइन साझा किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में उन्होंने अपने दो कम्प्यूटर इंजीनियर सहयोगियों के …

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के समन्वयकों के माध्यम से संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के कम्प्यूटर इंजीनियर पंकज नवानी ने डेयरी उद्योग में अपनी सफलता के अनुभवों का ऑनलाइन साझा किया।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में उन्होंने अपने दो कम्प्यूटर इंजीनियर सहयोगियों के साथ उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देशय से पे बैक टू सोसायटी की शुरुआत की परन्तु वे सफल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में न्यूजीलैण्ड के वरिष्ठ डेयरी उद्यमी अर्ल रात्रे के साथ मिलकर हरियाणा के सोनीपत जिले के ग्राम कुंडली में उन्होंने बिनसर डेयरी फार्म लिमिटेड की स्थापना की।

पंकज नवानी ने कहा कि वर्तमान में 300 गायों से प्रतिदिन 3500 लीटर दूध प्राप्त हो रहा है। नवानी ने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि उद्यमिता में हमेशा नए-नए विचारों एवं सुझावों की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही इनमें होने वाले नुकसान का आकलन को भी हमेशा साथ में लेकर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़ना हमेशा से उनकी इच्छा रही है। इससे पूर्व बीके कैपिटल एवं बिशन कुमार ने उद्यमिता विकास हेतु नये विचार, उनके मूल्यांकन, बाजार के आकार, उसके विस्तार, बाजार में नये उत्पाद के जोखिम, मांग एवं आपूर्ति के बारे में व्याख्यान व्यक्त किये।

ताजा समाचार

Stock Market: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, शुल्क घटनाक्रमों से तय होगी स्थानीय शेयर बाजार की दिशा
सिंगर एआर रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोला खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें