पंतनगर: ‘कृषि उद्यमिता में नए विचारों एवं सुझावों की आवश्यकता’

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के समन्वयकों के माध्यम से संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के कम्प्यूटर इंजीनियर पंकज नवानी ने डेयरी उद्योग में अपनी सफलता के अनुभवों का ऑनलाइन साझा किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में उन्होंने अपने दो कम्प्यूटर इंजीनियर सहयोगियों के …
पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के समन्वयकों के माध्यम से संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में जनपद पौड़ी के कम्प्यूटर इंजीनियर पंकज नवानी ने डेयरी उद्योग में अपनी सफलता के अनुभवों का ऑनलाइन साझा किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में उन्होंने अपने दो कम्प्यूटर इंजीनियर सहयोगियों के साथ उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देशय से पे बैक टू सोसायटी की शुरुआत की परन्तु वे सफल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में न्यूजीलैण्ड के वरिष्ठ डेयरी उद्यमी अर्ल रात्रे के साथ मिलकर हरियाणा के सोनीपत जिले के ग्राम कुंडली में उन्होंने बिनसर डेयरी फार्म लिमिटेड की स्थापना की।
पंकज नवानी ने कहा कि वर्तमान में 300 गायों से प्रतिदिन 3500 लीटर दूध प्राप्त हो रहा है। नवानी ने अनुभवों का साझा करते हुए बताया कि उद्यमिता में हमेशा नए-नए विचारों एवं सुझावों की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही इनमें होने वाले नुकसान का आकलन को भी हमेशा साथ में लेकर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़ना हमेशा से उनकी इच्छा रही है। इससे पूर्व बीके कैपिटल एवं बिशन कुमार ने उद्यमिता विकास हेतु नये विचार, उनके मूल्यांकन, बाजार के आकार, उसके विस्तार, बाजार में नये उत्पाद के जोखिम, मांग एवं आपूर्ति के बारे में व्याख्यान व्यक्त किये।