SL Vs NED World Cup 2023 : श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा- जीत से संतुष्ट, आज का दिन हमारा था

SL Vs NED World Cup 2023 : श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा- जीत से संतुष्ट, आज का दिन हमारा था

लखनऊ। नीदरलैंड्स को पांच विकेट से पटखनी देकर एक दिवसीय विश्व कप जीत का खाता खोलने वाली श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि आज के मैच में हमने गेंद और बल्ले से सकरात्मक प्रदर्शन किया। मैच के बाद मेंडिस ने कहा, आज मैं बहुत खु़श हूं। हमने हर क्षेत्र में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाज़ों ने पहले दस ओवरों में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के अंत में पिच थोड़ा टर्न लेने लगी थी। सदीरा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। पथुम और सदीरा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। आज के मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चीज़ें रहीं। 

91 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को विजय द्वार पर पहुंचाने वाले सदीरा समराविक्रमा ने कहा  मैं काफ़ी ख़ुश हूं कि मैंने आज का मैच फ़िनिश किया। हमें जीत की ज़रूरत थी। जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो विकेट आसान नहीं था। गेंद घूम रही थी और तेज़ गेंदबाज़ अच्छी लाइन पर गेंदबाज़ी कर रहे थे। मैंने अपने बेसिक्स को फॉलो किया। मुझे पता था कि बाद में यह पिच कठिन होने जा रही है। इसलिए मैं अंत तक बल्लेबाज़ी करना चाह रहा था। सदीरा को प्लेयर आफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया। 

हार से निराश नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा  हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। हमने ख़ुद को काफ़ी प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। हमने कई ऐसी गेंदें फेंकी जो काफ़ी कमज़ोर थी। साथ ही हमारी फ़ील्डिंग भी काफ़ी ख़राब थी। हमारे गेंदबाज़ पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आर्यन ने आज अच्छी गेंदबाज़ी की। हमारी बल्लेबाज़ी अभी तक अच्छी नहीं रही है।

ये भी पढ़ें : SL Vs NED World Cup 2023 : सदीरा समरविक्रमा के तूफान में उड़ी नीदरलैंड्स, श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत