हल्द्वानी: नैब के महासचिव पद से श्याम धानक को किया मुक्त

हल्द्वानी: नैब के महासचिव पद से श्याम धानक को किया मुक्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। दृष्टिबाधित नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण करने वाले आरोपी श्याम धानक का नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (नैब) के महासचिव पद से हटा दिया गया है। नैब की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने के लिए जल्द ही नई समिति की घोषणा हो जायेगी। 

 शुक्रवार को गौलापार स्थित नैब के आवासीय संस्थान में वर्तमान समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में संस्था सदस्यों के अलावा कुछ नये लोग भी शामिल रहे। सभी ने नैब के मूक बधिर व दृष्टिबाधित बच्चों की देखरेख तथा नैब के सुचारू संचालन पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे।

बैठक में नई समिति के गठन पर सहमति बनी बनी। तय हुआ कि समिति में वही लोग शामिल होंगे जो बच्चों व नैब की जिम्मेदारी उठा सकें। बता दें कि श्याम धानक के जेल जाने के बाद नैब की व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं। जिस पर संस्था अध्यक्ष सविता लाहोटी ने कमान संभाली। उन्होंने बताया कि नैब में कामकाज व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए नई संस्था का गठन जरूरी है। जिस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा आर्या, डॉ. रेनू, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष आरपी पंत  रहे।

29 को बैठक होने की संभावना
नैब की नई समिति के गठन को लेकर अगली बैठक होनी है। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसमें नए सदस्यों की घोषणा हो सकती है। चर्चा है कि वर्तमान समिति व प्रशासनिक टीम नए सदस्यों की सूची तैयार कर रही है। इसमें सामाजिक संगठन से जुडे़ लोग भी शामिल होंगे। संभावना है कि 29 अक्टूबर बैठक हो सकती है।

यौन शोषण के आरोपी को मिले सख्त सजा
हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने दृष्टिबाधित नाबालिक से यौन शोषणा की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्सवाण ने कहा कि उक्त घटना ने देवभूमि उत्तराखंड को शर्मशार किया है। जिससे यहां की साफ-सुथरी संस्कृति को चोट पहुंची है। जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। कहा कि पुलिस प्रशासन यौन शोषण मामले में जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे। मांग करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, संयोजक धर्म यादव, देवेश अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, पूरन लाल साह, राकेश गुप्ता, पूरन पाठक, शकील अहमद सिद्दीकी, अशोक वार्ष्णेय, पीयूष गोयल शामिल रहे।