अब वीरांगना गढ़ने का समय, बेटियों को दें अच्छे संस्कार: प्रतिभा शुक्ला
रायबरेली। नारी अब कमजोर नहीं हैं। मां-बाप बेटियों को अच्छे संस्कार दें। अच्छी शिक्षा, और स्वावलम्बन से बेटियों में वीरांगना गढ़े, तभी समाज उन्नति कर सकेगा। यह विचार जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने शुक्रवार को सरेनी बाजार के शहीद स्मारक में आयोजित नारी वंदन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।
नारी शक्ति बंधन सम्मेलन में उन्होंने कहा कि माताएं बेटियों को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार दें, ताकि वह रानी लक्ष्मीबाई दुर्गावती बन सके।नारियों का आज हर क्षेत्र में डंका बज रहा है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा आज सार्थक साबित हो रहा है।बेटियां नित नए आयाम गढ़ रही हैं। बेटियों को शिक्षित करें ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री की विश्वकर्म योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना से जुड़े। प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार में महिलाओं को उचित सम्मान मिल रहा है।महिला ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव में महिलाओं को अधिक से अधिक पेंशन से लाभान्वित करें।
इसके पहले पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।आभार जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने व्यक्त किया। संचालन किरण सिंह ने किया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,मनीष अवस्थी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामू सिंह, विक्रम सिंह, मिथिलेश ओझा, प्राची शुक्ला,राम बहादुर,रीता पांडे, परीक्षित सिँह, चंद्रकांत, लल्लन बाजपेई, पप्पू सिँह चौहान, शिवम् सिँह, अभिषेक, आर बी सिंह, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: सरकारी जमीनों से हटाया गया अतिक्रमण, इन जगहों की भूमि हुई कब्जा मुक्त