बरेली: मौलाना तौकीर रजा की दिल्ली में होने वाली मुस्लिम महापंचायत की परमिशन रद्द, कोर्ट में अपील के लिए होगा विचार

बरेली: मौलाना तौकीर रजा की दिल्ली में होने वाली मुस्लिम महापंचायत की परमिशन रद्द, कोर्ट में अपील के लिए होगा विचार

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा 29 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही मुस्लिम महा पंचायत रद्द हो गई है।

परमिशन रद्द होने पर मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि जब सरकार को लगा कि मुस्लिम महा पंचायत में मुसलमानों के साथ समाज के हर वर्ग के दबे कुचले की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा, साथ ही इसमें दलित, पिछड़े, शोषित वंचित हर वर्ग के लोग और हर धर्म जाति के शामिल हो रहे है और संविधान को बचाने की बात की जाएगी तो इन्हे यह सब पसंद नही। 

कहा कि इसीलिए परमिशन को बिना कुछ बताए रद्द कर दिया गया है। मौलाना ने कहा कि परमिशन रद्द के खिलाफ़ हम ने कोर्ट में अपील की है, जिस की सुनवाई कल होगी। उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि हमारी बात सुनी जाएगी और परमिशन बहाल कर हमें कार्यक्रम की अनुमति मिलेगी 

यह भी पढ़ें- बरेली: पिता ने की 16 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज