Air Asia के सीईओ ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कराई मसाज, सोशल मीडिया पर आलोचना

नई दिल्ली। मलेशियाई विमानन कंपनी एयरएशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नांडिस ने एक ऑनलाइन बैठक के दौरान कुर्सी पर बिना शर्ट पहने बैठे हुए अपनी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह मसाज करा रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
फर्नांडिस ने लिंक्डइन पर पोस्ट साझा करते हुए इंडोनेशिया और एयरएशिया की कार्य संस्कृति की सराहना की, जहां मसाज कराते हुए प्रबंधन बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाती है।
उन्होंने यह तस्वीर 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया मंच पर डाली। कई लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पोस्ट कितनी ‘अनुचित’ और ‘पागलपन से भरी’ है। एक उपयोगकर्ता ने कहा, ‘आप बैठक पूरी करने के बाद मसाज करा सकते थे। मुझे नहीं लगता कि सभ्य संस्कृति में यह उचित है।’ एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपकी कंपनी की महिलाएं इससे सहज या सुरक्षित महसूस करेंगी। ये अलग बात है कि वे कुछ कहेंगी नहीं, क्योंकि आप बॉस हैं।’
ये भी पढे़ं- RBI ने ICICI-Kotak Mahindra बैंक पर लगाया जुर्माना, जानिए वजह