MJPRU: 19 से होंगी स्नातक और परास्नातक की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की छूटी हुई प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा की तिथि और केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। परीक्षा बरेली कॉलेज समेत चार केंद्रों पर होगी। जिसमें एक केंद्र मुरादाबाद में बनाया गया है।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबकि 19 अक्टूबर को बीए भाग एक, दो एवं तीन-भूगोल, मनोविज्ञान, बीए व बीकॉम एडवरटाइजिंग एंड सेल्स प्रमोशन, टीटीएम, एमए उत्तरार्द्ध भूगोल और मनोविज्ञान, बीएलएड, बीएड, बीपीएड और एमएड की प्रयोगात्मक और मौखिकी परीक्षा हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में, 20 अक्टूबर को बीए भूगोल,
मनोविज्ञान, गृह विज्ञान और संगीत विषयों को छोड़कर सभी विषयों, बीएससी भाग एक, दो व तीन, एमएससी उत्तरार्द्ध जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबॉयोलॉजी की बरेली कॉलेज में, 21 अक्टूबर को बीएससी भाग एक, दो एवं तीन और एमएससी उत्तरार्द्ध पर्यावरण विज्ञान, रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन, सैन्य अध्ययन, कम्प्यूटर साइंस, ऑनर्स और सांख्यिकी, बीकॉम,
बीकॉम ऑनर्स, कम्प्यूटर, एमकॉम और एमए भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत और मनोविज्ञान को छोड़कर सभी विषयों की, बीएससी व एमएससी गृह विज्ञान, बीए भाग एक, दो एवं तीन गृह विज्ञान, एमए गृह विज्ञान की खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में और बीए भाग एक, दो एवं तीन संगीत और एमए उत्तरार्द्ध संगीत की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में होगी।
अब सुधार परीक्षा 30 से होंगी शुरू
विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षा की तिथि और पाली में भी बदलाव किया है। अब परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होंगी और एक ही पाली में होंगी। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक स्नातक एवं परास्नातक की सुधार और स्पेशल परमीशन की परीक्षा 30 अक्टूबर से 7 नवंबर सुबह 8 से 11 की पाली में, स्नातक और परास्नातक की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षा 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक द्वितीय पाली में दोपहर 1 से 4 बजे तक और परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की 30 अक्टूबर से 7 नवंबर द्वितीय पाली में दोपहर 1 से 4 बजे तक परीक्षा होगी।
एमबीबीएस की पूरक परीक्षा के फार्म कल से भरे जाएंगे
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रोफेशनल भाग एक और दो की पूरक परीक्षा 2023 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक परीक्षा फार्म 18 से 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को 25 अक्टूबर तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों के फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: 'रबड़ फैक्ट्री के लिए अधिग्रहण जमीन की दिलाई जाए धनराशि', डीएम से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल