शाहजहांपुर: जमीन बंटवारे में विवाद के दौरान गोली चलने से युवक घायल
निगोही, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव राघोपुर खुर्द में जमीन के बंटवार के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें युवक के पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
गांव राघोपुर खुर्द निवासी बंटी(20) की खेती की जमीन गांव के बाहर हसौआ चौराहे के पास धर्मकांटा के पीछे है। परिवार के ही कुछ लोगों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह करीब नौ बजे खेत पर दोनों पक्ष जमीन बंटवारे को लेकर इकट्ठा हुए थे। नापजोख के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बंटी का आरोप है कि विपक्षियों की ओर से गाली-गलौज के साथ ही गोली चला दी गई, जिसमें गोली उसके पैर में लगी। घटना के बाद विपक्षी भाग गए। घायल बंटी को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी सीएचसी पहुंच गई और पीड़ित बंटी से मामले की जानकारी ली। डॉक्टर ने बाद में बंटी को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है, अभी तहरीर नहीं दी गई है।मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: आग लगने से तीन घर तबाह, लाखों का नुकसान
