शाहजहांपुर: दरोगा ने बताया खालिस्तानी, सीएम का फोटो सीने से लगाए कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजुर्ग

शाहजहांपुर: दरोगा ने बताया खालिस्तानी, सीएम का फोटो सीने से लगाए कलेक्ट्रेट पहुंचा बुजुर्ग

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सीने से लगाए कलेक्ट्रेट पहुंचे बुजुर्ग ने बंडा थाने में तैनात एक दरोगा पर रिश्तेदारों से मिलीभगत कर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बुजुर्ग ने कहा कि दरोगा उसे खालिस्तानी आतंकी बताकर दाढ़ी नोचने और जेल भेजने सहित तमाम धमकियां दे रहा है। एएसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

सीएम योगी का फोटो सीने से लगाए एक 82 साल के बुजुर्ग संतोष सिंह सोमवार दोपहर डीएम कार्यालय के पास पहुंचकर रोने लगा। पूछने पर बताया कि वह बंडा थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर के निवासी हैं। थाने में  तैनात एक दरोगा ने उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित कर रखा है। एक जमीनी विवाद में उन्हें समाधान दिवस में थाने बुलाया गया। वहां दूसरा पक्ष भी मौजूद था। आरोप है कि दूसरा पक्ष थाने के एक दरोगा का रिश्तेदार है। यही कारण है कि रिश्तेदार का बचाव करते हुए एक दरोगा ने सब के सामने उनको अपमानित किया। इतना ही नहीं, दरोगा ने उनको खालिस्तानी आतंकी कहकर दाढ़ी नोचने तक की धमकी दे डाली। दोबारा खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी। 

आरोप है कि दरोगा ने समाधान दिवस में सबके उनको खालिस्तानी आतंकवादी बताकर सिख धर्म को गालियां दीं। पगड़ी उतारने तक की धमकी दी। दरोगा ने उसको और बेटों को फर्जी केस में जेल भेजने की भी धमकी दी। पीड़ित ने दरोगा और उसके दबंग रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया। थाने में पीड़ित की नहीं सुनी गई तब वह सोमवार सुबह सीएम योगी का फोटो सीने से लगाए डीएम कार्यालय पहुंचा। वहां अकेले में खड़ा होकर रो रहा था। 

इसी बीच उस पर लोगों की नजर पड़ी। उसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने एसपी आफिस का रास्ता बताकर उसको एसपी कार्यालय भेजा। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि दरोगा के हाथों मरने से अच्छा है, वह खुद फांसी लगा लेंगे। पीड़ित ने कहा कि दरोगा उसके विरोधी पक्ष के लोगों का रिश्तेदार है। यही कारण है कि उसे थाने बुलाकर बहुत अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि हम सरदार हैं इसलिए उनकी दाढ़ी है, इसी दाढ़ी को देखकर दरोगा उनको आतंकवादी कह रहा है।

एक प्रार्थना पत्र मिला है। इस प्रकरण में बुजुर्ग से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका नंबर बंद है। जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।-संजीव कुमार वाजपेयी, एसपी ग्रामीण

ये भी पढे़ं- लापरवाही: जिले में सात माह में सड़क दुर्घटनाओं में 330 की गई जान