नवरात्रि के मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की कलश स्थापना, एक्स हैंडल पर लिखी यह बड़ी बात...

नवरात्रि के मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की कलश स्थापना, एक्स हैंडल पर लिखी यह बड़ी बात...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को परंपरा के अनुसार शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्तिपीठ में वैदिक अनुष्ठान के साथ 'कलश' स्थापित किया। गोरखपुर में जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पहले दिन समारोह में देवी शैलपुत्री की पूजा की गई।

कलश स्थापना समारोह वैदिक प्रथाओं के पालन के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस दौरान पूजा की। दो घंटे के इस समारोह में देवी दुर्गा की पूजा, देवी पाठ, आरती और प्रार्थना शामिल थी। कलश स्थापना से पहले शाम करीब पांच बजे गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर परिसर में पारंपरिक कलश यात्रा निकाली गयी। वे पौराणिक महत्व के स्थान भीम सरोवर पहुंचे, जहां कलश भरा गया और फिर वापस शक्तिपीठ की ओर रवाना हुए।

मठ के भूतल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान वरुण का आह्वान करते हुए जल से भरा कलश उठाया। उन्होंने सबसे पहले देवी दुर्गा की प्रतिष्ठा की, उसके बाद अन्य देवताओं के अलावा भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के त्रिशूल की पूजा की। इसके बाद उन्होंने गौरी-गणेश की पूजा-अर्चना की। 

जिसके बाद सीएम योगी ने एक्स हैंडल पर एक बयान और देवी पूजा से जुड़ी कुछ फोटो जारी कीं। सीएम योगी ने लिखा कि महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के शुभारंभ के पवित्र अवसर पर आज @Gorakhnathmndr परिसर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में परंपरागत रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य विधि-विधान से कलश की स्थापना कर माँ दुर्गा से अखिल विश्व के कल्याण, चहुंओर शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। जय माँ भगवती!।

यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त : अखिलेश यादव

ताजा समाचार