रामनगर: कांग्रेसी नेता के घर से लाखों रुपए के जेवरात-नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

रामनगर, अमृत विचार। कोतवाली से महज कुछ दूरी पर ही कांग्रेसी नेता अतुल अग्रवाल के घर से पुलिस ने लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने लाखों रुपए की घर से चोरी के मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
काशीपुर बस अड्डा समीप निवासी अतुल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 अक्तूबर की रात उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी से 45 हजार रुपए नगद,सोने के आभूषण और एक मोबाइल चोरी कर ले गए। अग्रवाल ने बताया कि सोने के आभूषण उनके खानदानी है। चोरी का खुलासा किए जाने की मांग स्थानीय व्यापारियों द्वारा की गई है। उधर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले का पता लगाया जा रहा है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।